An initiative to save Siddhiatri temple, Start off a strike-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 5:20 pm
Location
Advertisement

सिद्धियात्री मंदिर बचाने की एक पहल, शुरू किया धरना

khaskhabar.com : रविवार, 06 अगस्त 2017 4:28 PM (IST)
सिद्धियात्री मंदिर बचाने की एक पहल, शुरू किया धरना
ऊना। एचआरटीसी वर्कशॉप स्थित सिद्धयात्री मंदिर को न हाटये जाने की मांग को लेकर कई धार्मिक व सामाजिक संगठनों ने कमर कस ली है। इन सभी ने अपनी मांंग के चलते धना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मंदिर बचाओं संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश सरकार ने एसआरटीसी वर्कशॉप की जगह बस स्टैंड को बनाने का ठेका जिस कंपनी को दिया है, वह कंपनी वर्कशॉप की जगह मंदिर को तोड़ने की कोशिश कर रही है। कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि किसी भी सूरत में मंदिर को टूटने नहीं दिया जाएगा। यह मंदिर पिछले 28 सालों से यहां पर है लेकिन सरकार इसे नजरअंदाज कर रही है।

​समिति के अधिकारियों ने कहा कि जब तक प्रदेश सरकार कोई ठोस आश्वासन नहीं देती तब तक मंदिर परिसर के बाहर धरना प्रदर्शन यूं ही लगातार चलता रहेगा। अगर सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया तो प्रदर्शन उग्र आंदोलन का रूप भी धारण कर सकता है। शनिवार को इस संदर्भ में सभी संगठनों ने एक हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया है जिसे पूरे शहर में बांटा जा रहा हैै। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस आंदोलन में आम जनता को भी साथ में लिय जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement