An atmosphere of hatred is being created between religions: Minister Gopal Rai-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 10:51 am
Location
Advertisement

धर्मों के बीच नफरत का माहौल पैदा किया जा रहा है, अगर रोका नहीं गया तो ये एक भयानक रूप लेगा: मंत्री गोपाल राय

khaskhabar.com : शुक्रवार, 01 जुलाई 2022 5:39 PM (IST)
धर्मों के बीच नफरत का माहौल पैदा किया जा रहा है, अगर रोका नहीं गया तो ये एक भयानक रूप लेगा: मंत्री गोपाल राय
नई दिल्ली। नुपूर शर्मा के बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि आज पूरे देश में जो हालात बने हैं, हर देशवासी के मन में डर की स्थिति है और आज जिस तरह से समाज के बीच और धर्मों के बीच नफरत का माहौल पैदा किया जा रहा है, उसको अगर रोका नहीं गया तो ये एक भयानक रूप लेगा।

गोपाल राय ने कहा, मुझे लगता है कि अब वक्त आ गया है कि कोई भी सरकार हो, किसी भी पार्टी का व्यक्ति हो, किसी भी धर्म या जाति का हो वो अगर इस तरह के बयान देता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। देश और समाज से बड़ा कुछ भी नहीं है और इसे तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।

पूरे देश में आज से सिंगल यूज प्लास्टिक की 19 वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाया गया है। प्रयास यही है कि ऐसे प्लास्टिक के प्रोडक्ट्स जिन्हें रिसाइकिल नहीं किया जाता है, जो हमारे वातावरण को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं। तो इसे कैसे रोका जाए, इसके लिए ही प्रतिबंध लगाया गया है। लेकिन उन प्रोडक्ट्स की जगह पर दूसरा क्या सामान यूज किया जा सकता है इसके प्रचार प्रसार के लिए ही दिल्ली सरकार की ओर से आज से 'प्लास्टिक विकल्प मेला' शुरू किया गया है

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement