Amit Shah said, BJP will not allow Assam to become Kashmir, Prevented infiltration-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 7:18 am
Location
Advertisement

अमित शाह ने कहा, भाजपा असम को कश्मीर नहीं बनने देगी, घुसपैठ को रोका

khaskhabar.com : रविवार, 17 फ़रवरी 2019 7:54 PM (IST)
अमित शाह ने कहा, भाजपा असम को कश्मीर नहीं बनने देगी, घुसपैठ को रोका
लखीमपुर। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि भाजपा असम को कश्मीर नहीं बनने देगी। इसके लिए हमारी सरकार ने घुसपैठ को रोकने में कामयाब रही है। यह बात भाजपा अध्यक्ष शाह ने लखीमपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कही।

शाह ने कहा कि 1985 में असम समझौता हो गया था। इसके बाद 10 साल तक असम गण परिषद की सरकार बनी, 25 साल कांग्रेस का राज रहा। लेकिन असम समझौते का क्या रहा। मित शाह ने कांग्रेस और एजीपी से कहा कि असम के युवा उनसे इसके लिए सवाल पूछ रहे हैं।

अमित शाह ने कहा कि इतने साल शासन करने के बावजूद ये पार्टियां राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) लेकर नहीं आईं। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इन पार्टियों ने असम में घुसपैठ रोकने में असफल रही और एनआरसी भी लेकर नहीं आईं।

भाजपा अध्यक्ष ने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि वे और उनकी पार्टी पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करती है।


शाह ने कहा कि पाक द्वारा की गई कायरता हमला सीआरपीएफ जवान शहीद हुए हैं,उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हमले में शहीद हुए असम के जवान मानेश्वर को याद करते हुए कहा कि देश और असम उनके बलिदान को भुला नहीं पाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement