alwar news : Demand support in favor of Dr. Jaswant Yadav in Behror assembly constituency-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:53 pm
Location
Advertisement

बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र में डॉ. जसवंत यादव के पक्ष में मांगा समर्थन

khaskhabar.com : मंगलवार, 23 जनवरी 2018 8:14 PM (IST)
बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र में डॉ. जसवंत यादव के पक्ष में मांगा समर्थन
अलवर। राज्यसभा सांसद डॉ. भूपेन्द्र यादव ने मंगलवार को लोकसभा उपचुनाव में डॉ. जसवंत यादव के समर्थन में बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कायसा में सभा का आयोजन किया। सभा में डॉ. यादव ने ग्राम वासियों से भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्यों को देखते हुए मतदान करने की अपील की और भाजपा को भारी मतों से जिताने के लिए कहा। ग्राम वासियों ने डॉक्टर यादव का साफा और माला पहनाकर डीजे बाजा बजाते हुए एवं मोटर साइकिलों से रैली निकालते हुए स्वागत किया। वहीं ग्राम वासियों ने डॉक्टर यादव को फलों से तौला। इधर कस्बे से वेदप्रकाश गाल्डी ने 11000 रुपए चुनावी सहायता के रूप में डॉक्टर भूपेंद्र यादव को भेंट किए। डॉक्टर यादव ने चुनावी सहायता के लिए दिए गए रुपए लौटाते देते हुए कहा कि मुझे जहां भी चुनावी सहायता के लिए रुपए पैसे मिलते हैं, मैं उस कस्बे के स्कूल में वह पैसे दान कर देता हूं, इसलिए आप भी सरकारी स्कूल में जमा करवा देना और पर्ची कटवा लेना।

इस अवसर पर किशनगढ़बास विधायक रामहेत यादव, बीकानेर विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, भाजपा जिला महामंत्री देवेन्द्र सिंह यादव, पूर्व प्रधान एडवोकेट रोहिताश यादव, भाजपा प्रदेश मंत्री बलवान सिंह, बनवारी लाल, नवरत्न यादव, यशवंत, महेश खरेरा, व्यापार मंडल अध्यक्ष सतवीर यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मवीर शर्मा, भाजपा माजरी कलां मण्डल मंत्री अजय नारेडा, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुनील यादव, दाताराम, माजरी कलां मण्डल अध्यक्ष अश्विनी टाइगर, कायसा सरपंच प्रतिनिधि पवन यादव, रैवाना सरपंच अनिल यादव, महावीर डॉक्टर, ओमप्रकाश जोशी, नूनचंद शर्मा, सूबेसिंह स्वामी, कैलाश चन्द स्वामी, पूर्व सरपंच सुबे सिंह, वेदप्रकाश गाल्डी, अजीत मुराड़, रोहिताश, सरजीत, आनन्द सिंह, जगदीश पंच रैवाना, सभाचंद पंच, पूर्व सरपंच रामसिंह, रामचंद्र, लालाराम, रामस्वरूप, कवि सहित अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement