All students are stable condition of JP University -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 7:50 pm
Location
Advertisement

जेपी विश्वविद्यालय के सभी छात्रों की हालत स्थिर

khaskhabar.com : शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017 5:30 PM (IST)
जेपी विश्वविद्यालय के सभी छात्रों की हालत स्थिर
सोलन। खराब खाना खाने से बिमार पडे सभी छात्रों की हालत स्थिर है तथा सभी छात्रों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। विश्वविद्यालय के 45 छात्र इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान शिमला में तथा 14 छात्र कण्डाघाट स्थित नागरिक चिकित्सालय में उपचाराधीन हैं। जिला प्रशासन के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डाॅ. आर.के. दरोच ने अपने चिकित्सीय दल के साथ आज जेपी सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय वाकनाघाट में विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्रित किए। यह जानकारी आज यहां अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी सोलन संदीप नेगी ने दी है।

गौरतलब है कि जिला प्रशासन को सूचित किया गया था कि उक्त संस्थान में गत रात्रि भोजन उपरान्त कुछ छात्र बीमार हो गए हैं। इस संबंध में जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन तथा सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जेपी विश्वविद्यालय पहुंचने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेयजल की व्यवस्था स्वयं विश्वविद्यालय द्वारा की जा रही है। जांच रिपोर्ट के उपरान्त इस संबंध में अगली कार्रवाई की जाएगी। जल के नमूने सीटीएल कण्डाघाट भेजे गए हैं जबकि भोजन के नमूने जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए हैं। शिमला से आए राज्य दल ने भी खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्रित किए हैं।

अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement