all-round development of girl students in Indira Gandhi College said Surjevala-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 10:31 pm
Location
Advertisement

इंदिरा गांधी कालेज में होता है शिक्षा के साथ छात्राओं का सर्वागीण विकास-सुरजेवाला

khaskhabar.com : रविवार, 01 अप्रैल 2018 5:26 PM (IST)
इंदिरा गांधी कालेज में होता है शिक्षा के साथ छात्राओं का सर्वागीण विकास-सुरजेवाला
कैथल। स्थानीय इंदिरा गांधी महिला महाविधालय कैथल में इंदिरा गाँधी महिला महाविधालय परिवार व सृजन के सामूहिक प्रयासो से स्वर तरंग गायन एवं नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत रणदीप सिंह सुरजेवाला, विधायक, कैथल एवं अध्यक्ष, मीडिया अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन से की गई। कार्यक्रम में प्रदेश भर से आये कलाकारों ने शानदार गीत और नृत्य पेश करके श्रोताओं को मन्त्र्मुग्ध कर दिया। समरोह को सम्बोधित करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने सभी कलाकारो की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा कि इंदिरा गांधी कालेज एक ऐसा कालेज है जहां शिक्षा के साथ साथ छात्राओं का सर्वागीण विकास होता है।सुरजेवाला ने कहा कि कालेज और विश्वविधालय में स्टूडेंट्स को केवल शिक्षा ही नहीं बल्कि एक मंच मिलता है जिस पर वह अपने भीतर छिपी कला को प्रस्तुत कर के बड़ा कलाकार बन जाता है।जिस तरह से यह कालेज उन्नति की ओर अग्रसर है मेंरी दुआ है इसी तरह उॅंचाइयों को छुता रहे और मेंरा साथ कालेज की प्रबंधक समिति के साथ रहेगा अगर मेंरी सेवाओं की कभी भी जरूरत पडेगी मैं हमेशा तत्पर रहॅूंगा। महिला महाविधालय समिति के प्रधान जगदीश बहादुर खुरानिया ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुये कहा कि हमारे लिये बहुत बडे सौभाग्य की बात हेै कि आज सुरजेवाला हमारे बीच उपस्थित हैं। ये राष्ट्रीय स्तर के नेता है इनसे ही कैथल की पहचान है। उन्होंने कहा कि इन के समय में कैथल का चहॅूमुखी विकास हुआ है।एवं कालेज में नये नये विषयों को शुरू करने और वितिय सहायता दिलवा कर कालेज को उॅंचा उठाने में अपना योगदान दिया इस कार्यक्रम में कालेज की प्राध्यापिकाओं और सृजन के कलाकारों ने एकल गीत, युगल गीत, एकल नृत्य व समूह नृत्य में अपनीकला एवं प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर महाविधालय की प्रबंधक समिति के उप प्रधान रामबहादुर खुरानिया ने अपने वक्तव्य में बताया कि कालेज का यह पौधा जो कि अब एक वट वृक्ष की तरहफैल चुका है, स्वर्गीय श्रीमती ओम प्रभा जैन, तत्कालीन वित मंत्री ने अपने गणमान्य सहयोगियों के साथ 1970 में लगाया था। उनके समय में कालेज में इस तरह के कार्यक्रमों का समय समय पर आयोजन होतारहता था। फिर से उसी परंपरा को आगे बढाया गया है। गौरतलब है कि इंदिरा गांधी महिला महाविधालयकिसी परिचय का मोहताज नही है यह महाविधालय चाहे शिक्षा का क्षेत्रहो चाहे सास्कृतिक गतिविधियों हो,हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुका है। जब कालेज का स्टाफ ही इतनी प्रतिभा का धनी है तोकालेज का नाम तो रोशन ही होगा। परन्तु यह सब कालेज की प्रबंधक समिति के अथक प्रयासों के द्वारा हीसंभव हो सका है। अंत में मुख्यातिथि ने सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि को शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement