All religions will teach pundits in mass marriages-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 3:05 pm
Location
Advertisement

सर्व धर्म सामूहिक विवाह में पंडित कराएगा फेरे, काजी पढाएंगे निकाह

khaskhabar.com : शनिवार, 23 जून 2018 8:28 PM (IST)
सर्व धर्म सामूहिक विवाह में पंडित कराएगा फेरे, काजी पढाएंगे निकाह
जोधपुर। सुनकर हैरान मत होइये बल्कि जोधपुर में ऐसा ही होने जा रहा है जहां एक ही जगह ब्याह में एक साथ कई धर्मों के युगल नए जीवन की शुरुआत करने जा रहे है । यहां हिन्दू भी होंगे और मुसलमान भी, बस अब देर उस तारीख़ की है जब काजी निकाह करवाएंगे और पंडित जी फेरे ।

सर्व धर्म सामूहिक विवाह समारोह के इस अनूठे आयोजन में प्रदेश के राजनेताओं का जमावड़ा होगा ये अलग बात है लेकिन उत्सव किसी आश्चर्य से कम नही होगा । समारोह के आयोजक डॉक्टर राजूराम चौधरी ने बताया कि खर्चों पर लगाम लगाने की पहल के बाद वो खुद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बहुत प्रभावित हुए । गहलोत की प्रेरणा के बाद ही उन्होंने अपने उद्देश्य को अंजाम तक ले आये । इस समारोह में चौधरी खुद वधु को उपहार के रूप में सोने चांदी के आभूषण और घरेलू सामान देंगे । अब तक इस समारोह के लिए 45 परिवारों ने सहमति प्रदान की है जिसमे हिन्दू भी है और मुसलमान भी ।

चौधरी ने बताया कि इस समारोह में सर्वधर्म के अग्रणी लोग शामिल होंगे । ये आयोजन 25 जून को जिले के बांवरला गांव में होने जा रहा है । आयोजन समिति के संयोजक आरडी सागर और अब्दुल रसीद ने बताया कि असल मे ये पहल समाज मे जागृति लाने के रूप में एक मिसाल बनेगी । इस समारोह में जितनी शादियां होँगी उन्हें सरकार से मिलने वाली सहयोग राशी भी प्रदान की जाएगी । खास बात ये है कि 50 ब्राह्मण ब्याह कराएंगे औऱ काजी निकाह कुबुलनामे के गवाह होंगे ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement