All India Farm Labor Union performed at Tohana of Fatehabad-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 3:19 am
Location
Advertisement

फतेहाबाद के टोहाना में अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन ने किया प्रदर्शन

khaskhabar.com : मंगलवार, 06 फ़रवरी 2018 4:57 PM (IST)
फतेहाबाद के टोहाना में अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन ने किया प्रदर्शन
फतेहाबाद। अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन द्वारा मांगो को लेकर विशाल प्रदर्शन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला संयोजक दीपचंद ललौदा ने की। इस दौरान सभी कर्मी बीडीपीओ कार्यालय में एकत्रित हुए तथा सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने पुराने एसडीएम कार्यालय में बैठक की इस दौरान सरकार के खिलाफ जोरदारी नारेबाजी की गई तथा कर्मियों ने विशाल जुलूस प्रदर्शन शुरू करते हुए रतिया रोड, वालमीकि चौक, बस स्टैंड रोड के रास्ते डांगरा रोड स्थित लघुसचिवालय में एसडीएम कार्यालय के समक्ष पंहुचकर धरना दिया।


एसडीएम के न मिलने पर ज्ञापन लेने के लिए तहसीलदार नवदीप नैन पंहुचे। एसडीएम के नाम दिए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि सरकार को 31 मार्च 2018 से पहले कमियों के 100 दिन लगातार काम को पूरा करे, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2 वर्षो से सर्वे तो करवाया जा रहा है लेकिन मकान को लेकर लिस्टे नहीं गाई जा रही है, वर्ष 2005 के बाद से राशन कार्ड नही बनवाए गए है नए राशन कार्ड बनवाए जाए। कार्यालयों में बैठे कर्मियों द्वारा साईट बंद का बहाना बनाकर परेशान किया जा रहा है उसे बंद किया जाए। बुढ़ापा पेंशन मिलने में परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है, बिजली विभाग द्वारा जगमग योजना के तहत किलोवाट के हिसाब से लोड डालकर बिलों के साथ राशि जोड़कर तंग किया जा रहा है गरीब लोगों के पंजाब की तर्ज पर बिल माफ किए जाए, कन्यादान राशि विधवा, एससी, बीपीएल की एक लाख रूपये किए जाए इन मांगों को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन दिया गया। उन्होने कहा कि सरकार ने मांग नहीं मानी तो आने वाले चुनावो में सरकार का पूरजोर विरोध करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement