Aligarh elected only one Muslim, Rampur three Hindus since 1952 Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 5:55 pm
Location
Advertisement

अब तक अलीगढ़ से एक मुस्लिम और रामपुर से तीन हिंदू ही चुनाव जीत पाए

khaskhabar.com : शनिवार, 18 मई 2019 08:39 AM (IST)
अब तक अलीगढ़ से एक मुस्लिम और रामपुर से तीन हिंदू ही चुनाव जीत पाए
इस बार के चुनाव में रामपुर भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा और सपा उम्मीदवार आजम खान के बीच मुकाबला और जुबानी जंग देख रहा है। मैदान में संजय कपूर भी यहां कांग्रेस की मौजूदगी का अहसास करा रहे हैं। अब बात अलीगढ़ की। सन् 1957 के आम चुनाव में कांग्रेस के जमाल ख्वाजा जीते। सिर्फ एक बार यहां मुस्लिम नेता की जीत हुई।

मुस्लिम बहुत इस क्षेत्र से इसके बाद लगातार हिंदू नेता ही जीतते रहे हैं। सन् 1962 में रिपब्लिकन पार्टी के बुद्धप्रिय मौर्य जीते। सन् 1967 और 71 में भारतीय क्रांति दल के शिव कुमार शास्त्री, 1977 में जनता पार्टी के नवाब सिंह चौहान और 1980 में इंद्रा कुमारी जीतीं। सन् 1984 में कांग्रेस की यहां वापसी हुई। उषा रानी तोमर जीतीं, लेकिन 1989 में वह जनता दल के सत्यपाल मलिक से हार गईं। मलिक अभी जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल हैं। वर्ष 2004 में कांग्रेस के बिजेंद्र सिंह जीते, व 2009 में बहुजन समाज पार्टी की राज कुमारी चौहान जीतीं और 2014 भाजपा के सतीश कुमार गौतम जीते। वर्ष 2019 के चुनाव में गौतम फिर चुनावी अखाड़े में हैं। उनका मुकाबला बसपा के अजित बालियान से और कांग्रेस के बिजेंद्र सिंह है। अलीगढ़ में 18 अप्रैल को और रामपुर में 23 अप्रैल को मतदान हो चुका है। एक महीना बाद 23 मई को नतीजे आ जाएंगे।
(आईएएनएस)

2/2
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement