Alert Inspection of Information Center-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 19, 2024 8:06 am
Location
Advertisement

सूचना केंद्र का औचक निरीक्षण, आखिर क्यों, यहां पढ़ें

khaskhabar.com : गुरुवार, 01 नवम्बर 2018 8:31 PM (IST)
सूचना केंद्र का औचक निरीक्षण, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
भरतपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी संदेश नायक ने गुरूवार देर शाम सूचना केन्द्र का औचक निरीक्षण कर वहाॅं संचालित मीडिया प्रकोष्ठ का कार्य देखा और दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने टी वी चैनल माॅनिटरिंग कक्ष का निरीक्षण किया और रिकाॅर्डिंग प्रणाली देखी।

इसके माध्यम से प्रत्येक न्यूज चैनल व लोकल केबल में प्रसारित चुनावी समाचार व विज्ञापन की 24 घण्टे माॅनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि विज्ञापन अधिप्रमाणन समिति की लिखित अनुमति के बिना चुनावी विज्ञापन प्रसारित नहीं किया जा सकता। पेड न्यूज पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने हाजिरी रजिस्टर व माॅनिटरिंग रजिस्टर का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण सिंह चारण, मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी एवं जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामवतार शर्मा, तहसीलदार सुश्री भारती शर्मा, सहायक निदेशक जनसम्पर्क बृजेश सांवरिया सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement