Alcohol contracts start resisting-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 3:31 pm
Location
Advertisement

शराब ठेकों का विरोध हुआ शुरू

khaskhabar.com : गुरुवार, 16 मार्च 2017 8:01 PM (IST)
शराब ठेकों का विरोध हुआ शुरू
हनुमानगढ़। शहर में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए खोले जाने वाले शराब ठेकों का अभी से विरोध शुरू हो गया है। सुरा संग्राम संघ के बैनर तले टाउन के वार्ड नंबर 16 और किशनपुरा गांव के लोगों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने कलक्ट्रेट में प्रवेश करने का भी प्रयास किया। लेकिन गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। इसके बाद लोगों ने कलेक्ट्रेट के सामने ही धरना दिया। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि गांव किशनपुरा दिखनादा व टाउन के वार्ड 16 में खुली शराब की दुकानों को आगामी वित्तीय वर्ष से बंद करवाने के लिए नियमानुसार बीस प्रतिशत मतदाताओं के हस्ताक्षरयुक्त प्रार्थना-पत्र प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपे थे। लेकिन कई बार गुहार लगाने के बावजूद भी उनकी मांग को नहीं सुना गया। उन्होंने आरोप लगाया कि शराब ठेकों से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मंथली वसूलते हैं। इस कारण कोई भी अधिकारी इन पर कार्रवाई करने को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा। इन सबके बीच जनता को हो रही परेशानी से प्रशासनिक अधिकारियों को कोई सरोकार नहीं। उन्होंने बताया कि अगर 21 मार्च को होने वाली लॉटरी प्रक्रिया में गांव किशनपुरा दिखनादा व वार्ड 16 में शराब की दुकानों का आबंटन होता है तो वे इसका कड़ा विरोध करेंगे और किसी भी हालत में लॉटरी प्रक्रिया का बहिष्कार कर इन जगहों पर शराब ठेके नहीं खुलने दिए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने ज्ञापन लेने मौके पर आए उपखंड अधिकारी सुरेंद्र पुरोहित केा भी खाली हाथ लौटा दिया और कलक्टर को ही ज्ञापन देने की बात कही।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement