akhilesh yadav said, Samajwadi Party will protest action against Azam Khan-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 6:28 pm
Location
Advertisement

आजम खान के समर्थन में सपा का प्रदर्शन, डीजीपी बोले, कानून हाथ में नहीं लेने देंगे

khaskhabar.com : गुरुवार, 01 अगस्त 2019 3:15 PM (IST)
आजम खान के समर्थन में सपा का प्रदर्शन, डीजीपी बोले, कानून हाथ में नहीं लेने देंगे
रामपुर। सांसद आजम खान ( Azam Khan) के जौहर यूनिवर्सिटी पर छापे मारने और विधायक अब्दुल्ला आजम से पूछताछ से नाराज समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party )के कार्यकर्ता भडक गए हैं। समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान पर जमीन हड़पने के साथ ही उनके विधायक बेटे के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अब सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान रामपुर जाने की जिद पर अड़े मुरादाबाद के सांसद एसटी हसन और पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं अब्दुल्ला आजम खान को भी समर्थकों के साथ हिरासत में लिया गया है।

LIVE...
-सपा कार्यकर्ताओं के बवाल पर डीजीपी ने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों को हिरासत में लिया गया है, सपा कार्यकर्ताओं ने धारा 144 का उल्लंघन किया है। डीजीपी ने कहा कि किसी को कानून हाथ में नहीं लेने देंगे।

- उत्तर प्रदेश में आजम खान के समर्थन में कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
- उत्तर प्रदेश पुलिस दूसरे राज्यों से आ रही बसों की भी तलाशी कर रही है। इससे नेशनल हाईवे-24 पर लंबा जाम लग गया है।

-रामपुर में प्रशासन ने भारी तादाद में पुलिस बल तैनात कर दिया। ताकि कोई भी बाहर का व्यक्ति रामपुर में दाखिल नहीं हो सके। जगह-जगह पर पुलिस ने नाके लगा रखे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement