Advertisement
एयरलाइंस ने 11 शहरों में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन पहुंचाई

नई दिल्ली। घरेलू एयरलाइंस ने बुधवार को फार्मा प्रमुख भारत बायोटेक को 11 शहरों में कोविड-19 'कोवैक्सीन' वैक्सीन की शिपिंग के लिए लॉजिस्टिकल सपोर्ट प्रदान किया। इसी के मद्देनजर एयर इंडिया ने हैदराबाद से दिल्ली तक वैक्सीन की पहली खेप पहुंचाई।
इसके अलावा सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कोविशील्ड वैक्सीन को पूरे देश में ले जाने के एक दिन बाद यह ऑपरेशन किया गया है।
फार्मा के प्रमुख ने एक बयान में कहा, "55 लाख खुराक के लिए सरकारी खरीद आदेश मिलने के बाद भारत बायोटेक ने गनवरम, गुवाहाटी, पटना, दिल्ली, कुरुक्षेत्र, बैंगलोर, पुणे, भुवनेश्वर, जयपुर, चेन्नई और लखनऊ में वैक्सीन के पहली खेप को भेज दिया। वहीं कुछ शिपमेंट संबंधित शहरों में पहुंच चुके हैं, जबकि अन्य को आज शाम तक वितरित किया जाएगा।"
बयान में कहा गया है, "कोवैक्सीन एक अत्यधिक शुद्ध और असक्रिय दो खुराक वाली सार्स-कोव-2 वैक्सीन है, जिसे वेरो सेल मैन्यूफैक्च रिंग प्लेटफॉर्म में निर्मित किया गया है। वेरो सेल एक उत्कृष्ट सुरक्षा ट्रैक के साथ 30 करोड़ से अधिक खुराक तैयार करने का रिकॉर्ड बना चुकी है"
यह भारत में बना स्वदेशी टीका है।
--आईएएनएस
इसके अलावा सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कोविशील्ड वैक्सीन को पूरे देश में ले जाने के एक दिन बाद यह ऑपरेशन किया गया है।
फार्मा के प्रमुख ने एक बयान में कहा, "55 लाख खुराक के लिए सरकारी खरीद आदेश मिलने के बाद भारत बायोटेक ने गनवरम, गुवाहाटी, पटना, दिल्ली, कुरुक्षेत्र, बैंगलोर, पुणे, भुवनेश्वर, जयपुर, चेन्नई और लखनऊ में वैक्सीन के पहली खेप को भेज दिया। वहीं कुछ शिपमेंट संबंधित शहरों में पहुंच चुके हैं, जबकि अन्य को आज शाम तक वितरित किया जाएगा।"
बयान में कहा गया है, "कोवैक्सीन एक अत्यधिक शुद्ध और असक्रिय दो खुराक वाली सार्स-कोव-2 वैक्सीन है, जिसे वेरो सेल मैन्यूफैक्च रिंग प्लेटफॉर्म में निर्मित किया गया है। वेरो सेल एक उत्कृष्ट सुरक्षा ट्रैक के साथ 30 करोड़ से अधिक खुराक तैयार करने का रिकॉर्ड बना चुकी है"
यह भारत में बना स्वदेशी टीका है।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
प्रमुख खबरें
Advertisement
Traffic
Features
