AIG Gurmeet Singh Chauhan, Inspector Bikramjit Singh Brar and 2 Presidential Police Medals, 15 others will also be honored-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:52 pm
Location
Advertisement

एआईजी गुरमीत सिंह चौहान, इंस्पेक्टर बिक्रमजीत सिंह बराड़ और 2 को राष्ट्रपति पुलिस पदक, 15 अन्य को भी किया जाएगा सम्मानित

khaskhabar.com : शनिवार, 25 जनवरी 2020 7:26 PM (IST)
एआईजी गुरमीत सिंह चौहान, इंस्पेक्टर बिक्रमजीत सिंह बराड़ और 2 को राष्ट्रपति पुलिस पदक, 15 अन्य को भी किया जाएगा सम्मानित
चंडीगढ़। गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरमीत सिंह चौहान एआईजी, ओसीसीयू, बिक्रमजीत सिंह बराड़ इंस्पेक्टर, बलविन्दर सिंह सब इंस्पेक्टर और किरपाल सिंह एएसआई को बहादुरी के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल के साथ सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा शशि प्रभा द्विवेदी, एडीजीपी मानव संसाधन विकास, पंजाब और हरविन्दरपाल सिंह विर्क, डीएसपी स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल, अमृतसर को विलक्षण सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल के साथ सम्मानित किया जायेगा।
इसके अलावा 16 अन्य पुलिस अधिकारी /कर्मचारी जिनमें सुखदेव सिंह विर्क एसपी, जांच, बरनाला, सुखविन्दर सिंह, डीएसपी, मोगा, हरजिन्दर सिंह, इंस्पेक्टर, एसएचओ, पुलिस थाना डिवीजऩ नं. 7, लुधियाना, सतपाल, एएसआई, 7वीं बटालियन पीएपी, जालंधर, मनोज कुमार सरीन, एसआई, कार्यालय एडीजीपी/ आम्र्ड बटालियन जालंधर, गुरबाज सिंह, एएसआई, ईओ विंग, पटियाला, सुरमेल सिंह सब इंस्पेक्टर, कुलबीरचन्द, एएसआई, 80वीं बटालियन पीएपी, जालंधर, रुपिन्दर सिंह, एएसआई, कार्यालय एडीजीपी, एसओजी एंड सीओडी, पटियाला, जनक राज, एएसआई, सिआईए स्टाफ, लुधियाना (ग्रामीण), अशोक कुमार, एएसआई कार्यालय स्पेशल डीजीपी, पी एंड आर, पंजाब, चंडीगढ़, कुलदीप कौर, एएसआई, सीआईडी यूनिट, चंडीगढ़, पंजाब, चमकौर सिंह, इंस्पेक्टर फिल्लौर, हरविन्दर सिंह, इंस्पेक्टर, इंटेलिजेंस विंग, पंजाब, अमरजीत सिंह, इंस्पेक्टर, रेशम सिंह, एएसआई, कार्यालय कमांडेंट आरटीसी, पीएपी, जालंधर को बेमिसाल सेवाओं के लिए पुलिस मेडल दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement