Agrihotri has distributed 500 unemployed allowance checks-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 11:24 am
Location
Advertisement

अग्रिहोत्री ने 500 बेरोजगारों को बांटे भत्ता चेक

khaskhabar.com : सोमवार, 19 जून 2017 7:30 PM (IST)
अग्रिहोत्री ने 500 बेरोजगारों को बांटे भत्ता चेक
ऊना। उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने आज घालुवाल विश्राम गृ़ह परिसर में आयोजित समारोह में हरोली, ऊना व बंगाणा विकास खण्ड के करीब 500 पात्र बेरोज़गार युवक-युवतियों को बेरोजगारी भत्ता योजना के चैक प्रदान करके ऊना जिला में विधिवत रूप से इस योजना की शुरूआत की। उन्होंने इन सभी युवाओं को अप्रैल और मई दो माह की इक्टठी बेरोजगारी भत्ता राशि प्रदान की। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के कल्याण के लिये अनेक कार्यक्रम शुरू किए गये हैं। युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए 500 करोड़ राशि की कौशल विकास भत्ता योजना को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने के अलावा अब बेरोज़गारी भत्ता शुरू की गई हैँ जिसके लिये बजट में 150 करोड़ रूपये का प्रावधान भी किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत हिमाचल प्रदेश के मूल निवासी न्युनतम 12वीं पास वे सभी युवा बेरोज़गारी भत्ते के पात्र हैं जिनकी उम्र 20 से 35 वर्ष के बीच में है और जिनका नाम एक वर्ष से रोज़गार कार्यालय में दर्ज है तथा वार्षिक परिवारिक आय 2 लाख से कम है। यह भत्ता दो वर्ष के लिये देय है और इसके तहत सामान्य आवेदकों को एक हज़ार रूपये प्रतिमाह तथा 50 प्रतिशत विकलांगता वाले पात्र युवाओं को 1500 रूपये प्रतिमाह की राशि प्रदान की जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement