Agra reports zero Covid cases after over 100 days-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 3:13 pm
Location
Advertisement

आगरा में 100 दिन बाद कोविड का 1 भी मामला नहीं आया

khaskhabar.com : सोमवार, 05 जुलाई 2021 08:18 AM (IST)
आगरा में 100 दिन बाद कोविड का 1 भी मामला नहीं आया
आगरा । ताजनगरी में 100 दिनों से अधिक समय के बाद कोविड-19 का एक भी मामला नहीं पाया गया। इससे अत्यधिक तनाव वाले चिकित्सा बुनियादी ढांचे को काफी राहत मिली। वैसे, पिछले कुछ दिनों में केवल दो या तीन मामले ही देखे गए।

अधिकारियों के अनुसार, मार्च 2020 से अब तक कुल मामलों की संख्या 25,709 है। मरने वालों की कुल संख्या 453 है। अब सक्रिय मामलों की संख्या 63 है। अब तक 11,95,181 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। रिकवरी रेट 97.99 फीसदी है।

जीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है, क्योंकि प्रतिबंध हटा दिए गए हैं। चिकित्सा बिरादरी ने यूं तो अभी आसन्न तीसरी लहर को लेकर चेतावनी जारी नहीं करती है, लेकिन लोगों से कहा है कि वे सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करते रहें।

इस बीच, नेमिचंद होम्योपैथिक अस्पताल के डॉक्टरों ने तीसरी लहर को रोकने के लिए नि:शुल्क निवारक दवाएं बांटनी शुरू कर दी है। निदेशक प्रदीप गुप्ता ने दावा किया कि होम्योपैथी में कोविड-19 और यहां तक कि ब्लैक फंगस के इलाज के लिए पर्याप्त दवाएं हैं। अस्पताल ने बड़ी संख्या में गंभीर मरीजों का इलाज किया है।

गुप्ता ने अफसोस जताया, हालांकि, सरकार ने हमें कोई अवसर नहीं दिया है या वैकल्पिक उपचारों के लिए सहायता प्रदान नहीं की है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement