After the death of a girl from dengue, the medical department wake up the sleep-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 11:40 pm
Location
Advertisement

डेंगू से हुई बालिका की मौत के बाद चिकित्सा विभाग की नींद टूटी

khaskhabar.com : सोमवार, 25 सितम्बर 2017 10:26 PM (IST)
डेंगू से हुई बालिका की मौत के बाद चिकित्सा विभाग की नींद टूटी
सवाई माधोपुर। मलारना डूंगर उपखंड के मलारना चौड़ कस्बे में डेंगू से एक बालिका की मौत का मामला सामने आया है जिसमें डेंगू से हुई बालिका की मौत के बाद आखिर आज चिकित्सा विभाग की नींद टूटी ।
ब्लॉक सीएमएचओ बत्तीलाल मीणा के नेतृत्व में गठित टीम में मलारना चौड़ चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर हनीफ खान व अन्य चिकित्साकर्मियों ने घर घर जाकर मरीजों के सैंपल लिए तथा पानी के भराव स्थान पर टेमीफोस एमएलओ आदि मच्छर रोधी दवाओं का छिड़काव कराकर फोगिंग कराई गई उल्लेखनीय है कि मौसमी बीमारियों के चलते इन दिनो हर घर में खांसी जुखाम बुखार डेंगू जैसी बीमारियों ने पैर पसार रखे है । ब्लॉक सीएमएचओ बत्तीलाल मीणा ने बताया कि मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए टीम गठित कर घर घर सर्वे करवाया जाएगा।
पानी की टंकी में पनप रहे मच्छर का अन्य जलभराव वाले स्थानों पर दवाओं का छिड़काव किया जाएगा।बालिका की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है और चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग जिला प्रशासन से मांग की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement