After collapse of five-storey building, Ghaziabad Authority seals 84 illegal constructions-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 9:40 pm
Location
Advertisement

गाजियाबाद प्राधिकरण ने 84 अवैध इमारतें कीं सील

khaskhabar.com : मंगलवार, 24 जुलाई 2018 1:36 PM (IST)
गाजियाबाद प्राधिकरण ने 84 अवैध इमारतें कीं सील
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने रविवार को पांच मंजिला इमारत ध्वस्त होने के बाद मंगलवार से अवैध निर्मित इमारतों पर कानूनी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। इस दिशा में अभी तक 84 इमारतें सील की जा चुकी हैं। जीडीए अधिकारी ने पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर आईएएनएस को बताया,‘‘जीडीए नियमित रूप से उपयोग की जाने वाली सामग्री और भवनों के निर्माण की अवधि सहित विभिन्न मानदंडों के आधार पर भवनों की जांच करता है। अगर कोई इमारत हमारे मानदंडों पर खरी नहीं उतरती तो हम उसे सील कर देते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अवैध इमारतों को सील करने की प्रक्रिया जारी रहेगी।’’ वहीं, रविवार को आकाश नगर में पांच मंजिली इमारत ढहने से छह वर्षीय बच्चे सहित दो की मौत हो गई थी जबकि आठ घायल हो गए। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के कर्मचारी अभी भी मलबे में संभावित बचे लोगों और शवों की तलाश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement