Affordable medicine just to name a Government Medical Store-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 8:25 am
Location
Advertisement

सिर्फ नाम के सस्ती दवा के सरकारी मेडिकल स्टोर

khaskhabar.com : रविवार, 05 मार्च 2017 2:10 PM (IST)
सिर्फ नाम के सस्ती दवा के सरकारी मेडिकल स्टोर
रेवाड़ी । निजी मेडिकल स्टोर्स को फायदा पहुंचाने के लिए प्रशासन ना सिर्फ लोगों को सस्ती दवाओं से मिलने से महरूम रख रहा है बल्कि विभाग को भी नुकसान पहुंचा रहा है। यह इसलिए की, जो मेडिकल स्टोर गरीब लोगों के फायदे के लिए खोले गए वो ऐसी जगह है जहां जरूरतमंद लोग पहुँच ही नहीं पाते । दरअसल रेवाड़ी के मॉडल टाउन के सामुदायिक भवन में रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा जेनरिक मेडिकल स्टोर खोला गया है । इससे 100 मीटर दूर ही बाल भवन में जिला बाल कल्याण विभाग द्वारा जेनरिक मेडिकल स्टोर खोला गया। दोनों मेडिकल स्टोर पास पास तो है ही साथ ही सरकारी अस्पताल से भी 3 किलोमीटर दूर है। जिससे सरकारी अस्पतालों में आने वाले जिन गरीब लोगों को इन सस्ती दवाओं का फायदा मिलना चाहिए वो नही मिल पाता। जिस जगह सस्ती दवा के ये जेनरिक स्टोर बने हुये है वहाँ मरीज नही पहुँच पाते जिससे इन मेडिकल स्टोर्स की रोजाना की सेल 1000-1500 रुपये की ही हो पाती है। .इन स्टोर पर लगे सेल्समैन की सेलरी भी पूरी नही हो पाती ।यानि दोनों विभागों के लिए ये नुकसान का सौदा बना हुआ है। इन मेडिकल स्टोर में 50 प्रतिशत से भी ज्यादा कम रेट पर दवाएं उपलब्ध है ।

[ इस गांव के लोग सबसे पहले खाते हैं नई फसल के गेहूं की रोटी]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement