Aerostructures of Boeing F-15EX Eagle II to be built in India-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 7:00 am
Location
Advertisement

भारत में बनेंगे बोइंग के एफ-15 एक्स ईगल 2 के एयरोस्ट्रक्चर

khaskhabar.com : शुक्रवार, 17 सितम्बर 2021 5:58 PM (IST)
भारत में बनेंगे बोइंग के एफ-15 एक्स ईगल 2 के एयरोस्ट्रक्चर
नई दिल्ली। एयरोस्पेस प्रमुख बोइंग ने अपने सामरिक लड़ाकू एफ-15 एक्स ईगल 2 के लिए असेंबली निर्माण के लिए भारत स्थित डायनेमैटिक टेक्नोलॉजीज के साथ एक अनुबंध किया है। एयरोस्पेस प्रमुख के अनुसार, यह पहला उदाहरण है जिसमें भारत में एफ-15 एक्स ईगल 2 के लिए एयरोस्ट्रक्च र बनाए जाएंगे।

इसके अलावा, अनुबंध 'आत्मनिर्भर' कार्यक्रम को बढ़ावा देगा और एयरोस्पेस और रक्षा औद्योगीकरण पर अमेरिका-भारत सहयोग को मजबूत करेगा।

डायनामिक टेक्नोलॉजीज वित्त वर्ष 22 तक एफ15एक्स एयरोस्ट्रक्च र असेंबली आवश्यकताओं की आपूर्ति करेगी।

कंपनी इन एयरोस्ट्रक्च र का निर्माण बेंगलुरु, कर्नाटक में अपनी विनिर्माण सुविधा से करेगी।

बोइंग इंडिया के अध्यक्ष सलिल गुप्ते के अनुसार, हम एक औद्योगिक और प्रौद्योगिकी भागीदार के रूप में वैश्विक एयरोस्पेस उद्योग में योगदान करने के लिए भारत में जबरदस्त क्षमता देखते हैं।

" एफ-15 विमान परिवार के नवीनतम और सबसे उन्नत संस्करण के लिए एयरोस्ट्रक्च र असेंबलियों का पुरस्कार आत्मानबीर भारत पर बोइंग के फोकस का प्रतिबिंब है और भारत में हमारे औद्योगिक भागीदारों की विश्व स्तरीय क्षमता का प्रमाण है।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement