Action on illegal meat shops in gurugram, 24 shops sealed-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 1:53 am
Location
Advertisement

गुरुग्राम में मीट की अवैध दुकानों पर कार्रवाई, 24 दुकानें सील कीं

khaskhabar.com : गुरुवार, 05 अप्रैल 2018 11:10 AM (IST)
गुरुग्राम में मीट की अवैध दुकानों पर कार्रवाई, 24 दुकानें सील कीं
गुरूग्राम /चंडीगढ़। गुरूग्राम नगर निगम द्वारा आज अवैध रूप से मीट की बिक्री करने वाली दुकानों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शहर के विभिन्न स्थानों पर 24 दुकानों को बन्द करने एवं सील करने की कार्रवाई की। इनमें फिरोजगांधी कॉलोनी में 8 दुकानें, कृष्णा चौक पर 3 दुकानें, लक्ष्मण विहार में 4 दुकानें, जलवायु विहार के पास सैक्टर-46 में 4 दुकानें तथा सैक्टर-39 में 5 दुकानें शामिल हैं। इनमें कुछ दुकानदारों ने टीम के कहने पर अपनी दुकानों को स्वयं बन्द कर दिया, लेकिन जिन्होंने स्वयं आदेशों की पालना नहीं की, उन्हें सील करने की कार्रवाई नगर निगम द्वारा की गई है। उल्लेखनीय है कि 31 मार्च को गुरूग्राम में आयोजित जिला लोक परिवाद समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने नगर निगम गुरूग्राम के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि नगर निगम सीमा में स्थित अवैध मीट बिक्री की दुकानों पर कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री के निर्देशों की पालना में नगर निगम द्वारा अवैध मीट विक्रेताओं को नोटिस जारी करके दो दिन के अंदर उन्हें स्वयं अपनी दुकानें बन्द करने के लिए कहा था। दो दिन बीतने के बाद आज नगर निगम के मैडीकल ऑफिसर डा. आशीष सिंगला के नेतृत्व में इनफोर्समैंट टीमों ने अवैध मीट विक्रेताओं की दुकानों को बन्द करने और सील करने की कार्रवाई की। यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement