Advertisement
नशे के सौदागरों के विरुद्ध कार्रवाई - 462 किलो अवैध डोडा चुरा की खेप बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

प्रतापगढ़ । छोटीसादडी थाना पुलिस ने रविवार को गश्त के दौरान लावारिस पड़े 22 कट्टों से 462 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। नशे की इस खेप के पास मिले एक मोबाइल के आधार पर गांव उण्डावेला थाना धोलापानी निवासी तस्कर शम्भू लाल मीणा पुत्र कारु मीणा को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस नशे की खेप कहां से लाया और किसे सप्लाई होना था, के सम्बंध में पूछताछ कर रही है।
प्रतापगढ़ एसपी अमृता दुहन ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरन्जी लाल मीणा व सीओ मनीष बडगुजर के सुपरविजन एवं एसएचओ कपिल पाटीदार के नेतृत्व में थाना छोटीसादडी पुलिस द्वारा यह कारवाई की गई है। गश्त के दौरान थाना टीम को गांव सांटोला से करणपुर रोड़ पर चरनोट के पास 22 प्लास्टिक के काले कट्टे दिखाई दिये।
जिसकी तलाशी ली गई तो उसमें कुल 462 किलो अवैध डोडा पोस्त मिला। डोडाचूरा के कट्टो के पास मिले एक मोबाइल के आधार पर तस्कर शम्भू लाल मीणा को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
प्रतापगढ़ एसपी अमृता दुहन ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरन्जी लाल मीणा व सीओ मनीष बडगुजर के सुपरविजन एवं एसएचओ कपिल पाटीदार के नेतृत्व में थाना छोटीसादडी पुलिस द्वारा यह कारवाई की गई है। गश्त के दौरान थाना टीम को गांव सांटोला से करणपुर रोड़ पर चरनोट के पास 22 प्लास्टिक के काले कट्टे दिखाई दिये।
जिसकी तलाशी ली गई तो उसमें कुल 462 किलो अवैध डोडा पोस्त मिला। डोडाचूरा के कट्टो के पास मिले एक मोबाइल के आधार पर तस्कर शम्भू लाल मीणा को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
प्रतापगढ़
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
