ACS PHED Dr. Subodh Agrawal expressed displeasure over the slow pace of completing the budget announcements-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 5:32 pm
Location
Advertisement

एसीएस पीएचईडी डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बजट घोषणाएं पूरी करने की धीमी गति पर जताई नाराजगी

khaskhabar.com : बुधवार, 29 जून 2022 2:07 PM (IST)
एसीएस पीएचईडी डॉ. सुबोध
अग्रवाल ने बजट घोषणाएं
पूरी करने की धीमी गति पर जताई नाराजगी
जयपुर, । अतिरिक्त मुख्य सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल डॉ. सुबोध अग्रवाल ने जलदाय विभाग से जुड़ी मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं के कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए कार्य समय पर पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन कायोर्ं के वर्क आर्डर हो चुके हैं उनमें तेजी लाई जाए। डॉ. अग्रवाल मंगलवार को मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंन बजट घोषणाओं के प्रस्ताव तैयार करने में एक-एक वर्ष का समय लगने तथा डीपीआर तैयार करने में लगने वाले समय को लेकर नाराजगी व्यक्त की। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप सितम्बर, 2023 तक समस्त कार्य पूर्ण किए जाएं। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं की प्रगति एवं जल जीवन मिशन के कार्याें की प्रगति के बारे में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री के स्तर पर शीघ्र ही समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने जिलों के प्रभारी मुख्य अभियंताओं एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंताओं को फील्ड विजिट कर वहां हो रहे कायोर्ं की प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement