ACB registers FIR against 3 independent MLAs of Rajasthan-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 2:55 pm
Location
Advertisement

राजस्थान के 3 निर्दलीय विधायकों के खिलाफ एसीबी ने दर्ज की प्राथमिकी

khaskhabar.com : शनिवार, 11 जुलाई 2020 5:38 PM (IST)
राजस्थान के 3 निर्दलीय विधायकों के खिलाफ एसीबी ने दर्ज की प्राथमिकी
जयपुर। राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के समय विधायकों की खरीद फरोख्त के मामले में शनिवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने तीन निर्दलीय विधायकों के खिलाफ प्राथमिकी प्रारंभिक जांच दर्ज की है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पीसी एक्ट के तहत इन विधायकों को नोटिस देकर पूछताछ के लिए कभी भी बुला सकती है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) महानिदेशक डॉ.आलोक त्रिपाठी ने बताया कि महवा जिला दौसा से विधायक ओमप्रकाश हुड़ला,किशनगढ़ जिला अजमेर से विधायक सुरेश टांक और पाली जिले में मारवाड़ जंक्शन से विधायक खुशवीर सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इन तीनों विधायकों पर आरोप है कि राज्यसभा चुनाव से पहले बांसवाड़ा में विधायकों से संपर्क किया था। इसके अलावा इन विधायकों ने खरीद फरोख्त के लिए करोड़ों रूपये की रकम देने का प्रलोभन दिया था। जिसके बाद से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एक टीम विधायकों पर नजर रखी हुई थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement