AAP candidate resigns in Punjab, says party like a private company-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 2:00 pm
Location
Advertisement

पंजाब में आप उम्मीदवार ने इस्तीफा दिया, कहा पार्टी ' निजी कंपनी की तरह'

khaskhabar.com : सोमवार, 17 जनवरी 2022 6:15 PM (IST)
पंजाब में आप उम्मीदवार ने इस्तीफा दिया, कहा पार्टी ' निजी कंपनी की तरह'
चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार आशु बांगर ने पंजाब की फिरोजपुर (ग्रामीण) विधानसभा सीट से यह कहते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है कि इसे दिल्ली के नेता एक निजी कंपनी की तरह चला रहे हैं।

श्री बांगर ने सोमवार को फिरोजपुर में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आप नेतृत्व द्वारा उन्हें अपमानित किया जा रहा है और उन पर दबावबनाया जा रहा है। इसके अलावा उम्मीदवारों को धमकाया जा रहा है कि उनका टिकट काट दिया जाएगा इसलिए कोई नहीं बोलता।

अभी तक अपनी रणनीति का खुलासा नहीं करने वाले श्री बांगर ने कहा कि आप राज्य प्रभारी राघव चड्ढा के अधीन पार्टी एक निजी कंपनी की तरह काम कर रही है । वह एक तानाशाह की तरह व्यवहार कर पार्टी कार्यकर्ताओं को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। स्थानीय नागरिकों को विश्वास में लिए बिना दिल्ली से ही सारे फैसले लिए जा रहे हैं।

उन्होंने आप के इस आरोप पर भी आपत्ति जताई कि बलबीर सिंह राजेवाल के नेतृत्व वाला संयुक्त समाज मोर्चा भाजपा के साथ है।

उन्होंने कहा कि राघव चड्ढा की किसानों के खिलाफ टिप्पणी को लेकर लोग उनसे नाराज हैं।

इस बीच पंजाब कांग्रेस मीडिया प्रभारी अलका लांबा ने आप के खिलाफ बांगर के आरोपों पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा इतिहास ने एक बार फिर खुद को दोहराया है और 2017 में आप के खिलाफ इसी तरह के आरोप लगाए गए थे तथा पंजाब के लोगों ने उन्हें कभी माफ नहीं किया। यह दर्शाता है कि केवल चेहरे बदले हैं लेकिन उनका तौर तरीका पहले जैसा ही बना हुआ है।

गौरतलब है कि पंजाब में 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होना है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement