Aam Aadmi budget staggered during BJP tenure: Chaudhary-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 8:19 pm
Location
Advertisement

भाजपा के कार्यकाल में आम आदमी का बजट डगमगाया: चौधरी

khaskhabar.com : बुधवार, 05 जुलाई 2017 6:46 PM (IST)
भाजपा के कार्यकाल में आम आदमी का बजट डगमगाया: चौधरी
नेरचौक। आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी ने कहा कि केंद्र में भाजपा के तीन साल के कार्यकाल में मंहगाई ने आसमान छू लिया है। खाद्य सामग्री, गैस, इंधन आदि के रोजाना बढने से आम आदमी का बजट डगमगा गया है। प्रधानमंत्री मोदी न तो काला धन वापस ला सके और नोटबंदी के दौरान जनता को ही दिक्कतों का सामना करना पडा। जिससे जनता आज अपने आप को ठगा महसूस कर रही है। इसके दूसरी तरफ वीरभद्र सरकार ने अपने साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल के दौरान बिना भेदभाव किए सर्वांगीण विकास कार्य करवाए हैं जिससे हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। करवाए जा रहे अथाह विकास कार्यों को देखते हुए जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से कांग्रेस पुनः जीत दोहराएगी।

बुधवार को अप्पर बल्ह घाटी के जनसंपर्क अभियान के तहत सिद्धकोठी, समलेहड़ खेतरी, खुढडी, झमराणि, कोठी, गुरकोठा वार्ड में उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और कुछ एक समस्याओं का मौके पर ही निपटा दिया। उन्होंने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बल्ह में उपमंडल कार्यालय व तहसील आदि बड़े कार्यालय खुलने से जनता को अब प्रशासनिक कार्यों के लिए मंडी सुंदरनगर नहीं जाना पड़ता। इन विकास कार्यों को देख विपक्ष बौखला गया है।
इस अवसर पर बल्ह कांग्रेस अध्यक्ष अजय ठाकुर, बल्ह कांग्रेस महासचिव महेंद्र गुप्ता, पंचायत प्रधान चंद्र मणी, भीष्म देव राणा, मुंशी राम, मोहन लाल, रूपलाल, कृष्ण चंद शर्मा, लेख राम, इंद्रा देवी,पुष्पा देवी, मीरा देवी, मान सिंह, चेत राम, चमन लाल, बहादुर सिंह, महिंद्र पाल, गिरिजा कुमार, मोरध्वज आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement