A total of 174 cases of duplication recorded across the state-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 4:08 pm
Location
Advertisement

प्रदेशभर में नकल के कुल 174 मामले दर्ज

khaskhabar.com : गुरुवार, 14 मार्च 2019 9:42 PM (IST)
प्रदेशभर में नकल के कुल 174 मामले दर्ज
चंडीगढ़। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सैकेण्डरी (शैक्षिक, रि-अपीयर व मुक्त विद्यालय) की 13 मार्च को संपन्न हुई शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा विषय एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक, रि-अपीयर व मुक्त विद्यालय) की ललित कला (सभी विकल्प) विषय की परीक्षा में प्रदेशभर में नकल के कुल 174 मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा, प्रदेशभर में 1 केंद्र अधीक्षक व 1 ऑब्जर्वर ड्यूटी एवं 8 सुपरवाईजर को ड्यूटी से कोताही बरतने पर रिलीव किया गया तथा 9 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा रद्द की गई।

बोर्ड प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड अध्यक्ष के उडनदस्ते द्वारा जिला रोहतक व सोनीपत के ग्रामीण/शहरी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां नकल का एक केस पकड़ा तथा बोर्ड सचिव के उडऩदस्ते द्वारा सिवानी, झुप्पा, बहल व तोशाम के ग्रामीण/शहरी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।

उन्होंने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष के विशेष उडऩदस्तों द्वारा जिला फतेहाबाद, हिसार, जींद, करनाल, पानीपत, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा, सोनीपत एवं पलवल के परीक्षा केंद्रों में नकल के 29 केस पकड़े तथा बोर्ड सचिव के विशेष उडऩदस्तों द्वारा जिला फरीदाबाद, हिसार, कैथल एवं सोनीपत के परीक्षा केंद्रों में नकल के 17 केस पकड़े। उन्होंने आगे बताया कि रैपिड एक्शन फोर्स ने 17 केस पकड़े तथा अन्य उडऩदस्तों द्वारा नकल के 110 मामले पकड़े गए।

प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष के उडनदस्ते द्वारा बाहरी हस्तक्षेप एवं परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण परीक्षा केंद्र रा.व.मा.वि. भैंसवाल कलां-2 (बी-1), परीक्षा केंद्र एस.जे.एस. रा.क.व.मा.वि. सिलाना-1 (झज्जर), परीक्षा केंद्र रा.व.मा.वि. डावला-1 (झज्जर), परीक्षा केंद्र रा.क.व.मा.वि. सिसाना, परीक्षा केंद्र रा.क.व.मा.वि. खरखौदा-2 (बी-2), संजय अत्री मैमोरियल व.मा.वि. खरखौदा-5 में संचालित सैकेण्डरी की परीक्षा का पेपर रद्द किया गया। इसके अतिरिक्त, परीक्षा केंद्र रा.क.व.मा.वि. खरखौदा-1 (बी-1) व परीक्षा केंद्र रा.व.मा.वि. फरमाना-3 (सोनीपत) व उपायुक्त उडऩदस्ता भिवानी द्वारा परीक्षा केंद्र रा.व.मा.वि. कैरू-3 (बी-1) में संचालित सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा का पेपर रद्द किया गया।

उन्होंने बताया कि ड्यूटी में लापरवाही के चलते खण्ड शिक्षा अधिकारी, खरखौदा के उडऩदस्ते द्वारा परीक्षा केंद्र रा.व.मा.वि. खरखौदा-3 (बी-1) पर नियुक्त सुपरवाईजर आनंद कुमार एवं ऑब्जर्वर राजेन्द्र सिंह कुंडु को, नियंत्रण कक्ष, गुरूग्राम उडऩदस्ते द्वारा परीक्षा केंद्र रा.व.मा.वि. तावडू-5 (बी-1) पर नियुक्त सुपरवाईजर अनिल कुमार, जेबीटी, विश्वकर्मा स्कूल, तावडू एवं सुपरवाईजर ईरफान, जेबीटी, रा.व.मा. तावडू को, उपायुक्त उडऩदस्ता, भिवानी द्वारा परीक्षा केंद्र रा.व.मा.वि. मंढौली कलां-1 (बी-1) में कार्यरत सुपरवाईजर कपिल कुमार, विज्ञान अध्यापक, आदर्श स्कूल मंढौली कलां को, उपमण्डल प्रश्र-पत्र उडऩदस्ता, बहादुरगढ़ द्वारा परीक्षा केंद्र रा.क.व.मा.वि. छारा-1 से सुपरवाईजऱ अनिता, टीजीटी (गणित), रा.व.मा.वि. बामनौला को, जिला उपायुक्त, रोहतक उडऩदस्ते द्वारा परीक्षा केंद्र रा.क.व.मा.वि. गांधी नगर, रोहतक-3 पर कार्यरत सुपरवाईजर मुकेश, प्रवक्ता, जीव विज्ञान एवं सुपरवाईजर सुनीता, प्रवक्ता, अर्थशास्त्र को, सहायक निदेशक (निदेशक) के उडऩदस्ते द्वारा एस.जे.एस. रा.क.व.मा.वि. सिलाना-1 (झज्जर) पर नियुक्त सुपरवाईजर मनोज कुमार, लैब अटैंडेट, रा.व.मा.वि. सौलदा को कार्यभार मुक्त किया गया।

इसके अतिरिक्त नियंत्रण कक्ष, गुरूग्राम उडऩदस्ते द्वारा परीक्षा केंद्र रा.क.व.मा.वि. जाकुबपुरा, गुरूग्राम-5 (बी-1) पर नियुक्त केंद्र अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार, प्रवक्ता, रा.व.मा.वि. कादीपुर को कार्यभार मुक्त किया गया। उन्होंने आगे बताया कि प्रदेशभर में चल रही वार्षिक परीक्षा मार्च-2019 के दौरान ड्यूटी पर कोताही बरतने के कारण रिलीव किए जा रहे सुपरवाईजरों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतु शिक्षा विभाग को पत्र लिख दिया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement