A suspected case of monkeypox surfaced in Rajasthan-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 3:36 pm
Location
Advertisement

राजस्थान में मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध मामला सामने आया

khaskhabar.com : सोमवार, 01 अगस्त 2022 9:49 PM (IST)
राजस्थान में मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध मामला सामने आया
जयपुर । राजस्थान में मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध मामला सामने आया है, जो किशनगढ़ से है। उसे रविवार देर रात जयपुर से यहां रेफर किया गया है। आईएएनएस से बात करते हुए अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह ने कहा, "रविवार देर रात एक युवक किशनगढ़ से आया था। यह चिकन पॉक्स लग रहा था। हालांकि, सावधानी बरतते हुए रोगी को अलग कर दिया गया है। उसके नमूने भेजे गए हैं। एसएमएस मेडिकल कॉलेज को मंकीपॉक्स टेस्ट के लिए भेजा गया। मरीज की अभी तक कोई ट्रैवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है।"

उन्होंने कहा, 'रिपोर्ट आने के बाद इसकी पुष्टि हो जाएगी कि यह वायरस मंकीपॉक्स है या चिकन पॉक्स। ऐसे में हमने सामान्य इलाज शुरू कर दिया है।'

डॉक्टर ने आगे बताया, "वायरस की अवधि 3-21 दिन तक है, हालांकि, 11-12 दिनों तक सभी से अलग रहना पड़ सकता है।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement