A sub-inspector arrested for plotting murder in UP -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 2:00 pm
Location
Advertisement

यूपी में हत्या की साजिश रचने के आरोप में एक सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार

khaskhabar.com : रविवार, 07 नवम्बर 2021 11:17 AM (IST)
यूपी में हत्या की साजिश रचने के आरोप में एक सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार
आजमगढ़ । आजमगढ़ में एक सब-इंस्पेक्टर को एक व्यक्ति की हत्या करने के लिए हत्यारों को पैसे देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक (गोंडा) संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि गोंडा जिले के खोदरे थाने में तैनात 2018 बैच के उपनिरीक्षक (एसआई) अखिलेश यादव को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

यादव का नाम उन तीन लोगों से पूछताछ के दौरान सामने आया, जिन्हें आजमगढ़ में गुरुवार रात गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार, गोंडा निवासी तीनों लोगों दीना नाथ यादव, डफली यादव और देवेंद्र नाथ यादव ने उन्हें बताया कि वे सब-इंस्पेक्टर अखिलेश यादव के निर्देश पर एक हत्या को अंजाम देने के लिए आजमगढ़ आए थे।

पुलिस ने उनके कब्जे से दो देशी पिस्तौल, कारतूस और उक्त युवक की एक तस्वीर बरामद की है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "तीनों लोगों ने कहा कि यादव ने उन्हें आजमगढ़ में एक व्यक्ति को मारने के लिए पैसे की पेशकश की। उन्होंने कहा कि कई दौर की बातचीत के बाद, एसआई ने उन्हें हत्या को अंजाम देने के लिए 20,000 रुपये दिए।"

जांच के दौरान, पुलिस ने पाया कि एसआई के बड़े भाई राजेश की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए नौ लोगों में राहुल भी शामिल था, जिनकी पिछले साल 28 नवंबर को एक पंचायत चुनाव से जुड़े विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

एसएचओ (रानी की सराय) दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि राहुल को हाल ही में जमानत पर रिहा किया गया था।

एसपी (गोंडा) मिश्रा ने कहा कि उन्होंने आजमगढ़ पुलिस द्वारा एक रिपोर्ट में दी गई। जानकारी के आधार पर एसआई के खिलाफ कार्रवाई की।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement