A 6-day-old baby is also involved in 335 cases of corona in Maharashtra-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 9:54 pm
Location
Advertisement

महाराष्ट्र में कोरोनासंकट : कोरोना के 335 मामलों में 6 दिन का शिशु भी शामिल,मृतकों की संख्या 16 हुई

khaskhabar.com : बुधवार, 01 अप्रैल 2020 10:47 PM (IST)
महाराष्ट्र में कोरोनासंकट : कोरोना के 335 मामलों में 6 दिन का शिशु भी शामिल,मृतकों की संख्या 16 हुई
मुंबई। महाराष्ट्र में बुधवार को आए कोरोनावायरस के 33 नए मामलों में छह दिन का एक शिशु, उसकी 26 वर्षीय मां और एक नर्स शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में इस बीमारी से ग्रस्त लोगों की संख्या बढ़कर 335 हो गई है।
शिशु के पिता ने आईएएनएस से को बताया कि शिशु 26 मार्च की रात चेम्बुर के एक अस्पताल में पैदा हुआ, जहां इलाजरत एक मरीज बाद में कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
पिता ने कहा, "हमें तत्काल अस्पताल छोड़ने के लिए कहा गया, जिसे क्वारंटीन किया जा रहा था और डॉक्टरों ने हमारी देखभाल से इंकार कर दिया। मेरी पत्नी और मेरे बच्चे की रिपोर्ट लगभग आधी रात को पॉजिटिव आई। तभी से हम कस्तूरबा हॉस्पिटल में हैं। हम सरकार से अनुरोध कर रहे हैं कि हमारे नवजात बच्चे को उचित इलाज मुहैया कराया जाए।"
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोविड-19 से बुधवार को हुई दो मौतों के बाद अबतक राज्य में कोरोना से मौतों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। मृतकों में मुंबई के दो पुरुष शामिल हैं, जिनकी उम्र 51 साल और 75 साल है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement