RT-PCR negative report made mandatory for tourists in Himachal-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 11:06 pm
Location
Advertisement

हिमाचल ने पर्यटकों के लिए आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की

khaskhabar.com : बुधवार, 04 अगस्त 2021 6:23 PM (IST)
हिमाचल ने पर्यटकों के लिए आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की
शिमला। कोविड मामलों में फिर से उछाल के साथ, हिमाचल प्रदेश ने बुधवार को राज्य में आने वाले पर्यटकों के लिए प्रवेश के 72 घंटों के भीतर प्राप्त आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य कर दिया। हालांकि, वैक्सीन प्रमाण पत्र, एक या दोनों जैब ले जाने वालों को आरटी-पीसीआर रिपोर्ट के बिना राज्य में प्रवेश करने की अनुमति होगी।

निर्णय को सही ठहराते हुए, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि कोविड मामलों में उछाल को देखते हुए कुछ प्रतिबंध लगाए जाने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने मंगलवार को अपनी बैठक में महामारी की स्थिति पर चर्चा की और यह महसूस किया गया कि कुछ प्रतिबंध लगाने होंगे।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सार्वजनिक परिवहन वाहनों में अधिक भीड़ नहीं होने दी जाएगी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement