Kushinagar accident: Van driver had earphones plugged in-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 7:14 pm
Location
Advertisement

कुशीनगर हादसा: ड्राइवर ने लगा रखा था ईयरफोन, गई 13 स्कूली बच्चों की जान

khaskhabar.com : गुरुवार, 26 अप्रैल 2018 11:09 AM (IST)
कुशीनगर हादसा: ड्राइवर ने लगा रखा था ईयरफोन, गई 13 स्कूली बच्चों की जान
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में स्कूली वैन हादसे में ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ड्राइवर ने ईयरफोन लगा रखा था, जिसकी वजह से उसे ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई दी। गेटमैन ने भी ड्राइवर को रुकने की सलाह दी थी लेकिन उसने एक न सुनी और आखिरकार वैन को फाटक पार कराने लगा। इसी दौरान वैन रेलवे ट्रेक पर अचानक रुक गई और ट्रेन ने टक्कर मार दी। कुशीनगर के विशुनपुरा थाने के दुदही रेलवे क्रॉसिंग पर स्कूल वैन के ट्रेन के टकराने से 13 मासूमों सहित 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि स्कूल वैन का ड्राइवर कान में ईयरफोन लगाए हुए था।

जब वैन दुदही मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग से गुजर रही थी तब वहां तैनात गेट मित्र ने वैन के ड्राइवर को आगे न बढऩे के लिए इशारा भी किया लेकिन ड्राइवर ने ध्यान नहीं दिया। स्थानीय नागरिकों ने भी यही बात कही। उन्होंने कहा कि ड्राइवर कान में ईयरफोन लगाए हुए थे। बच्चे चीखते-चिल्लाते रहे लेकिन ड्राइवर ने आवाज को दरकिनार कर दिया जिस वह से यह भीषण हादसा हुआ। हादसे में कई बच्चों के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि वैन में करीब 25 बच्चे सवार थे। वहीं स्कूल वैन डिवाइन पब्लिक स्कूल की थी। हादसा इतना भयानक था कि आवाजें दूर-दूर तक सुनी गईं। वैन के परखचे उड़ गए। आसपास के लोग चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस और प्रशासन को तुरंत ही सूचना दी गई।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement