90 perecent MLAs in Mizoram are crorepatis, says report-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 4:35 am
Location
Advertisement

मिजोरम : निर्वाचित 90 फीसदी विधायक करोड़पति, जानिए कौन-कौन है

khaskhabar.com : गुरुवार, 13 दिसम्बर 2018 5:22 PM (IST)
मिजोरम : निर्वाचित 90 फीसदी विधायक करोड़पति, जानिए कौन-कौन है
आइजोल। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) के एक सर्वेक्षण के अनुसार मिजोरम के नवनिर्वाचित चालीस विधायकों में से छत्तीस करोड़पति हैं। यह सर्वेक्षण बुधवार की रात को जारी किया गया। इसमें कहा गया है कि पांच सालों में मिजोरम में करोड़पति विधायकों की संख्या में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। मिजोरम में प्रति व्यक्ति आय 95,317 रुपये है। साल 2013 में 40 विधायकों में से 30 विधायक करोड़पति थे।

निर्वाचन आयोग में 28 नवंबर के विधानसभा चुनाव के लिए दाखिल किए गए नवनिर्वाचित विधायकों के हलफनामों के विश्लेषण से सर्वेक्षण में कहा गया है कि सदस्यों की औसत संपत्ति बढ़कर 4.84 करोड़ रुपये हो गई है। यह पांच साल पहले 3.10 करोड़ रुपये थी। मिजोरम में प्रति व्यक्ति आय 2015-16 में 11.27 फीसदी बढ़कर 95,917 रुपये हुई है, जबकि यह 2014-15 में 85,659 रुपये थी। मिजोरम के 40 विधायकों में से दो (5 फीसदी) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement