886 home isolation patients getting oxygen online in Gurugram -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 6:37 pm
Location
Advertisement

गुरुग्राम में 886 होम आइसोलेशन मरीजों को ऑनलाइन मिल रही ऑक्सीजन

khaskhabar.com : गुरुवार, 20 मई 2021 8:40 PM (IST)
गुरुग्राम में 886 होम आइसोलेशन मरीजों को ऑनलाइन मिल रही ऑक्सीजन
गुरुग्राम । गुरुग्राम जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि होम आइसोलेशन में 886 कोविड रोगियों को ऑनलाइन मार्ग के माध्यम से उनके दरवाजे पर ऑक्सीजन सिलेंडर मिला है। प्रशासन ने लगभग दो सप्ताह पहले एक ऑनलाइन पोर्टल 'ऑक्सीजनी' के माध्यम से ऑक्सीजन सिलेंडर की डोर-टू-डोर डिलीवरी सेवा शुरू की थी।

इस पहल से शहर में कोविड के मरीजों को तनाव से मुक्ति मिली है और सिलेंडरों की कालाबाजारी भी बंद हुई है।

"ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल की सेवा का लाभ उठाने के लिए, रोगी या उनके परिवारों को पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।"

गुरुग्राम के उपायुक्त यश गर्ग ने कहा, "आवेदन स्वीकार होने पर एसएमएस के जरिए मरीज के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर सूचना भेजी जाएगी।"

ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदक को ऑक्सीजन लेवल या डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन और आधार नंबर के लिए ऑक्सीमीटर की फोटो भी अपलोड करनी होगी। साथ ही मरीज की उम्र और पता लिखना अनिवार्य होगा।

जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा, "एक मोबाइल नंबर से दिन में केवल एक बार आवेदन किया जा सकता है।"

जिला प्रशासन ने सिलेंडर के रेट पहले ही तय कर दिए हैं। एक छोटे सिलेंडर (बी टाइप) की कीमत 80 रुपये, बड़े सिलेंडर (डी टाइप) की कीमत 250 रुपये होगी, जबकि डिलीवरी चार्ज 100 रुपये होगा।

बी-टाइप के छोटे सिलेंडर का ऑर्डर देने वाले व्यक्ति को 180 रुपये (डिलीवरी चार्ज सहित) का भुगतान करना होगा और जो भी डी-टाइप बड़ा सिलेंडर शिप करेगा उसे 350 रुपये का भुगतान करना होगा।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement