874.880 lakh approved for 10 rural drinking water schemes of Etawah-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 6:33 pm
Location
Advertisement

इटावा की 10 ग्रामीण पेयजल योजनाओं के लिए 874.880 लाख मंजूर

khaskhabar.com : शनिवार, 09 जून 2018 07:54 AM (IST)
इटावा की 10 ग्रामीण पेयजल योजनाओं के लिए 874.880 लाख मंजूर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य ग्रामीण पेयजल योजना के अंतर्गत चालू वित्तवर्ष में जनपद इटावा के विकास खंड ताखा की 10 ग्रामीण पाइप पेयजल योजना, जिसकी कुल लागत 1458.130 लाख रुपये है, के सापेक्ष अवशेष धनराशि 874.880 लाख रुपये मंजूर किए हैं। ग्राम्य विकास विभाग के हवाले से जारी शासनादेश के मुताबिक, स्वीकृत धनराशि कार्यदायी संस्था उप्र जल निगम को अवमुक्त की जाएगी।
विकास खंड ताखा में जो योजनाएं संचालित की जा रही हैं, उनमें बकौली, ककरई, अधीनी, बनी हर्दू, अमथारी, शेखपुर पछार, अधारपुरा, राथारी सरावा, डींग तथा बडकन स्नेहपुर ग्रामीण पेयजल योजनाएं शामिल हैं। इन योजनाओं के लिए प्रथम किस्त के रूप में 583.250 लाख रुपये पूर्व में जारी हो चुके हैं। इसके उपभोग के बाद 874.880 लाख रुपये की अवशेष धनराशि जारी की जा रही है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement