839 Sikh pilgrims on 10-day Pakistan tour, return home on April 21-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 2:55 am
Location
Advertisement

पाकिस्तान दौरे पर 839 सिख यात्री, जानिये क्या है मामला?

khaskhabar.com : शुक्रवार, 12 अप्रैल 2019 8:18 PM (IST)
पाकिस्तान दौरे पर 839 सिख यात्री, जानिये क्या है मामला?
अमृतसर। सिख तीर्थयात्रियों का 839 लोगों का जत्था 10 दिवसीय पाकिस्तान दौरे पर शुक्रवार को यहां से रवाना हुआ। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी (एसजीपीसी) द्वारा आयोजित इस दौरे में महिला एवं पुरुष शामिल हैं।

पिछले दो महीने में दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच इस दौरे की घोषणा की गई है। इस जत्थे को यहां स्वर्ण मंदिर परिसर स्थित एसजीपीसी कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बाद में तीर्थयात्रियों ने यहां से 30 किलोमीटर दूर अटारी रेलवे स्टेशन से पाकिस्तान जाने के लिए ट्रेन पकड़ी।

ये तीर्थयात्री पाकिस्तान में गुरु नानक देव के जन्म स्थल ननकाना साहिब, पंजा साहिब गुरुद्वारा एवं अन्य सिख धर्मस्थलों का दौरा करेंगे। यह 10 दिवसीय यात्रा होगी और तीर्थयात्री 21 अप्रैल को स्वदेश लौटेंगे। एसजीपीसी अधिकारियों ने कहा कि 872 लोगों ने पाकिस्तानी वीजा के लिए आवेदन किया था, जिसमें से 839 लोगों को ही वीजा मिल पाया।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement