81.5 kg doda poth recovered two smugglers arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 3:00 am
Location
Advertisement

दो अलग-अलग मामलों में 81.5 किलो पौधा डोडापोस्त बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

khaskhabar.com : शनिवार, 30 मार्च 2019 7:47 PM (IST)
दो अलग-अलग मामलों में 81.5 किलो पौधा डोडापोस्त बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
कैथल। जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान अंतर्गत सीआईए-1 तथा सीआईए-2 पुलिस द्वारा दो अलग-अलग मामलों में 81.5 किलोग्राम पौधे डोडापोस्त बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को न्यायालय के आदेश अनुसार 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपियों द्वारा अपने खेत में तथा गांव के खाली प्लाट में अंदर डोडापोस्त उगाई हुर्ई थी।

पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए-टू के सबइंस्पैक्टर सतपाल, एएसआई रणजीत सिंह, एएसआई नत्थूराम, हैडकांस्टेबल कमलजीत सिंह, एचसी जसमेर सिंह, कांस्टेबल गुरलाल व सिपाही हरीश कुमार की टीम दोपहर बाद गश्त करते हुए लैडरकीमा बस अड्डा पर मौजूद थी।

पुलिस को सहयोगी सुत्रों से गुप्त जानकारी मिली कि राजपाल उर्फ राजू निवासी डेरा आंधली अपने खेत में सरकार द्वारा प्रतिबंधित डोडा पोस्त की खेती करता है, अगर अभी रेड की जाए तो डोडा फसल सहित काबु आ सकता है। पुलिस द्वारा मुस्तैदी का परिचय देते हुए दी गई दबिश दौरान डोडा पोस्त की फसल के पास खड़े राजपाल को काबु कर लिया गया, जो मकान के पिछली साईड खेत में खडी डोडापोस्त की फसल बारे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।

पुलिस द्वारा सुचना देकर मौका पर डीएसपी मुख्यालय कुलवंत सिंह को बुलाकर नियमानुसार कार्रवाई अंतर्गत फसल कटवा कर 71 किलो डोडापोस्त पौधे जब्त कर लिए गये। थाना सदर कैथल में मामला दर्ज कर आरोपी राजपाल को मौका पर पहुंचे चौंकी संगतपुरा प्रभारी एएसआई सुभाष चंद द्वारा एनडीपीएस एक्ट तहत गिरफ्तार कर लिया गया।
एसपी ने बताया एक अन्य मामले में सीआईए-1 पुलिस के सहायक उपनिरिक्षक रमेश चंद, हैडकांस्टेबल जसबीर सिंह, एचसी रघुबीर सिंह, धर्म सिंह तथा सिपाही सुमित कुमार की टीम शाम के समय चीका चौंक चीका पर मौजुद थी। पुलिस को एक गुप्त सुचना मिली कि अग्रेंज सिंह निवासी सदरहेड़ी ने गैरकानूनी तरीके से अपने गांव में खाली पड़े प्लाट अंदर प्याज, टमाटर, लहसुन उगाई है,जिसने मध्य अफीम के पौधों क खेती कर रहा है। पुलिस द्वारा दी गई सुचना उपरांत मौका पर पहुंचे उपपुलिस अधीक्षक गुहला प्रमोद कुमार सहित प्लाट की जांच की गई, जिसके अंदर सब्जी के मध्य अफीम के पौधे उगाए हुए थे। पुलिस द्वारा प्लाट से 10 किलो 500 ग्राम डोडापोस्त पौधे जब्त कर आरोपी के खिलाफ थाना चीका में मामला दर्ज किया गया है, तथा आरोपी की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement