700 huts burned in a fierce fire in Gurugram-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 10:41 am
Location
Advertisement

गुरुग्राम में भीषण आग में 700 झोपड़ियां जलीं

khaskhabar.com : शनिवार, 03 अप्रैल 2021 12:17 PM (IST)
गुरुग्राम में भीषण आग में 700 झोपड़ियां जलीं
गुरुग्राम। गुरुग्राम के नाथूपुर गांव में लगी भीषण आग में लगभग 700 झोपड़ियां जल गईं।

शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात आग लगने के पीछे का कारण इलेक्ट्रिकल शॉर्ट-सर्किट माना जा रहा है।

700 झोपड़ियों में से 500 पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं।

दमकल कर्मियों ने झोपड़ियों से निवासियों को निकाला और आग पर काबू पाने में करीब पांच घंटे लग गए।

किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है।

दमकल अधिकारियों के अनुसार, उन्हें देर रात 2.08 बजे घटना की सूचना मिली।

उन्होंने संदेह जताया कि आग की घटना अवैध बिजली की आपूर्ति के कारण हुई जो क्षेत्र में शॉर्ट-सर्ट का कारण बना और यह तेजी से अन्य झोपड़ियों में फैल गई।

जल्द ही पूरा इलाका आग की लपटों में घिर गया।

सहायक संभागीय अग्नि सुरक्षा अधिकारी आई.एस. कश्यप ने कहा, दमकल की करीब 15 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। और पांच घंटे में स्थिति को नियंत्रण में लाया जा सका ।

कश्यप ने आईएएनएस को बताया, "अग्निशमन और निकासी अभियानों में कई दमकलकर्मियों की टीमों को तैनात किया गया था। संभवत: यह घटना इलेक्ट्रिक शॉर्ट-सर्ट की वजह से हुई है।"

उन्होंने कहा, "निवासियों को कुछ संपत्ति का नुकसान हुआ, लेकिन कोई मौत नहीं हुई या कोई घायल नहीं हुआ।"

उन्होंने कहा कि दमकल कर्मियों की अगुवाई में समय पर बचाव अभियान ने सैकड़ों लोगों की जान बचाई।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement