70 children died due to fever in 45 days in UP-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 5:57 pm
Location
Advertisement

UP: ये कैसा बुखार, 45 दिन में हो गई 70 मासूम बच्चों की मौत

khaskhabar.com : मंगलवार, 18 सितम्बर 2018 12:49 PM (IST)
UP: ये कैसा बुखार, 45 दिन में हो गई 70 मासूम बच्चों की मौत
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिला अस्पताल में बुखार ने 45 दिन में 70 मासूम बच्चों को काल का ग्रास बना लिया है। अस्पताल में 24 घंटे के दौरान 5 बच्चों की मौत हुई है। इस अस्पताल में ज्यादातर बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा और बलरामपुर के मरीज आते हैं। अस्पताल में बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। बुखार से 45 दिनों में 70 मासूमों की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। जबकि 86 लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इनमें से कई मासूमों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बुखार के सबसे ज्यादा शिकार बच्चे हो रहे हैं। मरीजों की संख्या में तेजी से हो रही वृद्धि के चलते अस्पताल में बेड खाली नहीं बचे हैं। जगह के अभाव में मरीजों का जमीन पर उपचार किया जा रहा है। मौतों के बढ़ते आंकड़ों के बाद पूरे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया है।

सीएमएस डाॅक्टर ओपी पांडेय ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान 5 बच्चों की मौत हुई है। इसमें दो बच्चे बर्थ एस्पेसिया से पीड़ित थे, दो बच्चों की दिमागी बुखार से और एक बच्चे की निमोनिया से मौत हुई है। वहीं बीते 24 घंटे में अस्पताल में 86 मरीज भर्ती किए गए हैं जबकि जिला अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में 40 बेड ही उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement