7 thousand cases of Covid registered in India in 7 months-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:23 pm
Location
Advertisement

7 महीनों में भारत में कोविड के सबसे कम 9 हजार मामले दर्ज

khaskhabar.com : मंगलवार, 26 जनवरी 2021 1:16 PM (IST)
7 महीनों में भारत में कोविड के सबसे कम 9 हजार मामले दर्ज
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 9,102 नए मामले सामने आए, जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या 1,06,76,838 हो गई। पिछले सात महीनों में कोरोनावायरस का ये सबसे कम दैनिक आंकड़ा है, जो 10 हजार से कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को ये जानकारी दी। देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 117 मौतें दर्ज की गई, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,53,587 पहुंच गई।

देश में पिछले 19 दिनों से संक्रमण की संख्या लगातार 20 हजार से कम बनी हुई है। साथ ही मौतों की संख्या में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

इसी महीने 19 जनवरी को भारत में कोरोनावायरस के 10,064 मामले दर्ज हुए थे, जबकि पिछले साल 3 जून को 9,633 मामले दर्ज हुए थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 1,03,45,985 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। देश में फिलहाल कोरोनावायरस के 1,77,266 सक्रिय मरीज हैं। रिकवरी रेट 96.83 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.73 फीसदी है।

देश में 80 फीसदी मामले आठ राज्यों से सामने आ रहे हैं जिनमें केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, गुजरात, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश शामिल हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement