7 lakh voters will use franchise: Rigveda Thakur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 9:30 am
Location
Advertisement

7 लाख मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग : ऋग्वेद ठाकुर

khaskhabar.com : मंगलवार, 12 मार्च 2019 6:13 PM (IST)
7 लाख मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग : ऋग्वेद ठाकुर
मंडी। मंडी जिला प्रशासन ने जिला में लोकसभा का स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिप्रिय चुनाव संपन्न करवाने को लेकर सभी प्रबंध सुनिश्चित बनाने के लिए कमर कस ली है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने उपायुक्त कार्यालय सभागार में पत्रकारों के साथ वार्ता में लोकसभा चुनाव प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए जिला प्रशासन की तैयारियों का विस्तृत ब्यौरा सांझा किया। इस मौके अतिरिक्त जिलादंडाधिकरी श्रवण मांटा भी उनके साथ उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिला में आदर्श चुनाव आचार संहिता की कड़ाई से पालना तय बनाई जा रही है। लोकसभा चुनाव के दौरान शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।

ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि इन चुनावों में जिला के लगभग 7 लाख 77 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें महिला और पुरूष मतदाताओं की संख्या लगभग बराबर है, हालांकि अभी की सूची के अनुसार महिला मतदाता पुरूषों से संख्या में थोड़ी सी अधिक हैं। महिला मतदाताओं की संख्या 3 लाख 88 हजार 310 और पुरूष मतदाताओं की संख्या 3 लाख 88 हजार 286 है। इसके अलावा जिला के 11 हजार 110 सर्विस वोटर पंजीकृत किए गए हैं। इसके अलावा साढ़े सात हजार से अधिक नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिए आवेदन मिले हैं।पात्र लोग 19 अप्रैल तक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। किसी कारण पंजीकरण से छूट गए पात्र युवा मतदाताओं का नाम दर्ज करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement