7 dead, 40 injured as double-decker bus collides with truck on Agra-Lucknow Expressway-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 7:04 am
Location
Advertisement

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसे में 7 की मौत

khaskhabar.com : शुक्रवार, 28 जून 2019 6:51 PM (IST)
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसे में 7 की मौत
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को बस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। एसएचओ परवेश कुमार के मुताबिक, यात्रियों से भरी स्लीपर बस बिहार से राजस्थान के जयपुर जा रही थी। बस फतेहाबाद इलाके में रेत भरे ट्रक से टकरा गई।

आगरा (देहात) के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया, "हादसा आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र में एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 27 के पास हुआ। माइलस्टोन 27 के पास चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे बस अनियंत्रित होकर आगे चल रहे रेत भरे ट्रक से टकरा गई। बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर होते ही बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में सात लोगों की जान चली गई। जबकि बस में सवार 40 से अधिक लोग घायल हो गए।"

उन्होंने बताया कि घायलों को आगरा के अलग-अलग अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बस में सवार सभी यात्री बिहार के रहने वाले थे।

उन्होंने आगे कहा कि मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उनकी पहचान करने के प्रयास कर रही है। वहीं हादसे के बाद बस और ट्रक चालक फरार हो गए।

(आईएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement