65 people lost their lives in Loo, in Pakistan, advised not to quit-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 7:43 pm
Location
Advertisement

पाकिस्तान में लू से 65 लोगों ने तोड़ा दम, दिन में बाहर नहीं निकलने की सलाह

khaskhabar.com : मंगलवार, 22 मई 2018 3:17 PM (IST)
पाकिस्तान में लू से 65 लोगों ने तोड़ा दम, दिन में बाहर नहीं निकलने की सलाह
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कराची में पिछले तीन दिनों में लू के कारण कम से कम 65 लोगों की मौत हो गई। यहां तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। सामाजिक कल्याण समूह ईधी फाउंडेशन के प्रमुख फैसल ईधी ने बताया कि कम से कम 114 शवों को फाउंडेशन के मुर्दाघर में लाया गया जिनमें से कम से कम 65 की मौत लू से हुई थी।


मृतकों में एक छह साल का बच्चा भी
ईधी ने कहा कि अधिकांश पीडि़तों की समय पर चिकित्सकीय सहायता न मिलने के कारण घर पर ही बिना किसी मौत हो गई। मृतकों में एक छह साल का बच्चा और 78 साल का बुजुर्ग भी शामिल है।


पूरे सप्ताह रहेगा 40-43 डिग्री तापमान

हालांकि, शहर के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस दावे को खारिज कर दिया है। पाकिस्तान मौसम विभाग ने कराची में लू चलने की चेतावनी जारी की थी और कहा था कि पूरे सप्ताह भर तापमान 40-43 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।

स्थानीय रिपोटरें में कहा गया है कि कराची के मेयर वासीम अख्तर ने निवासियों से लू से बचने के लिए दिन में बाहर न निकलने का आग्रह किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement