613 nominations canceled after scrutiny of nomination papers-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 1:16 am
Location
Advertisement

राजस्थान विस चुनाव - नामांकन पत्रों की जांच के बाद 613 नामांकन रद्द

khaskhabar.com : मंगलवार, 20 नवम्बर 2018 7:12 PM (IST)
राजस्थान विस चुनाव - नामांकन पत्रों की जांच के बाद 613 नामांकन रद्द
जयपुर। राज्य में विधानसभा आम चुनाव-2018 में नामांकन पत्रों की जांच के बाद कुल 613 नामांकन पत्र रद्द किए गए।

अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में कुल 3 हजार 295 उम्मीदवारों ने 4 हजार 288 नामांकन पत्र दाखिल किए थे। संवीक्षा के बाद 613 नामांकन पत्रों में कमी पाए जाने पर रद्द किए गए हैं। पाली के मारवाड़ जंक्शन में सर्वाधिक 15 नामांकन पत्र रद्द हुए हैं। 30 विधानसभा क्षेत्र ऐसे भी रहे जहां एक भी उम्मीदवार का नामांकन पत्र रद्द नहीं किया गया।

चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 21 और 22 नवंबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसके तुरंत बाद उम्मीदवारों को निर्धारित चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। इसके बाद चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी की सूची 7ए के प्रारूप के अनुसार तैयार की जाएगी। प्रारूप के अनुसार उम्मीदवार का नाम निर्धारित होता है और उसी क्रम में ईवीएम के बैलेट पेपर पर छापा जाता है। मतदान 7 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक होगा तथा मतगणना 11 दिसम्बर को की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement