60 percent Seats vacant in 17 Government hostels of Sikar -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 3:58 am
Location
Advertisement

सरकारी 17 छात्रावासों में सीटें खाली, 11 वार्डनों को थमाए नोटिस

khaskhabar.com : गुरुवार, 12 जुलाई 2018 10:20 AM (IST)
सरकारी 17 छात्रावासों में सीटें खाली, 11 वार्डनों को थमाए नोटिस
सीकर। जिले के 17 राजकीय छात्रावासों में नए सत्र में 40 फीसदी सीटें ही भरे जाने पर समाज कल्याण विभाग ने 11 छात्रावास अधीक्षकों को 17 सीसीए के नोटिस थमाए हैं।

विभाग के सहायक निदेशक ओमप्रकाश राहड़ ने हॉस्टल प्रभारियों को नोटिस जारी कर तीन दिन में कारण बताने के निर्देश दिए हैं। विभाग के 11 छात्रावासों में दो बार प्रवेश की सूची जारी होने के बावजूद 40 प्रतिशत सीटों पर ही अब तक प्रवेश हो पाए हैं। विभाग ने इसे छात्रावास अधीक्षकों की लापरवाही माना और कम प्रवेश वाले हॉस्टल प्रभारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

सीकर शहर के चार, नीमकाथाना के दो, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, श्रीमाधोपुर व दांतारामगढ़ के एक-एक छात्रावास प्रभारियों को नोटिस जारी किए हैं। प्रवेश कम होने का कारण छात्रावास प्रभारी सॉफ्टवेयर में खामी बता रहे हैं। सॉफ्टवेयर प्रवेश के आवेदन को तुरंत अपडेट नहीं कर रहा है। प्रवेश के 10 दिन बाद साफ्टवेयर उसका स्टेट्स बदल रहा है। इसके कारण समय सीमा में प्रवेश नहीं हो सके।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement