6.0-magnitude quake jolts Bali, no tsunami alert issued-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 10:44 am
Location
Advertisement

बाली में 6.0 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी नहीं

khaskhabar.com : मंगलवार, 16 जुलाई 2019 3:05 PM (IST)
बाली में 6.0 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी नहीं
जकार्ता। इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर मंगलवार को 6.0 तीव्रता का भूकंप आया। प्रशासन ने हालांकि सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है।

आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि भूकंप सुबह लगभग 7.18 बजे आया।

उन्होंने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, ‘‘इस भूकंप से समुद्र की शक्तिशाली लहरें उठने की संभावना नहीं है इसलिए हमने सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है।’’

भूकंप से अब तक सिर्फ नूसा दुआ में मामूली नुकसान हुए हैं और किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है।

अधिकारी ने कहा कि भूकंप से प्रभाव का मूल्यांकन किया जा रहा है।

भूकंप संभावित क्षेत्र ‘पैसेफिक रिंग ऑफ फायर’ में स्थित होने के कारण इंडोनेशिया में भूकंप अक्सर आते रहते हैं।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement