6 children died in 12 hours in Shahdol hospital of Madhya Pradesh-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:06 pm
Location
Advertisement

राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश में बच्चों की मौत का सिलसिला शुरू, 12 घंटों में 6 की मौत, जांच के आदेश

khaskhabar.com : मंगलवार, 14 जनवरी 2020 5:38 PM (IST)
राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश में बच्चों की मौत का सिलसिला शुरू, 12 घंटों में 6 की मौत, जांच के आदेश
शहडोल/भोपाल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के सरकारी अस्पताल में 12 घंटाें के दौरान छह शिशुओं की मौत हो गई। इस मामले ने राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को सवालों के घेरे में ला दिया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी राम सिलावट ने बच्चों की मौत की जांच के आदेश दिए हैं। सूत्रों के अनुसार, शहडोल के जिला चिकित्सालय के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में चार और बच्चा वार्ड में दो बच्चों की मौत बीते 12 घंटों के दौरान मौत हो गई। बच्चों की मौत की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के अमले और प्रशासनिक अमले ने अस्पताल का जायजा लिया।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल मंगलवार को शहडोल जिला चिकित्सालय में छह बच्चों की मौत की सूचना मिलते ही जिला चिकित्सालय में बच्चों के परिजनों से मिलने पहुंचे। पटेल ने यहां परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

वहीं भोपाल में लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री तुलसी राम सिलावट ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और जांच के आदेश दिए। सिलावट ने सम्बन्धित कलक्टर और सीएमएचओ को कर्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement