5 people killed by mud sinking during excavation of septic tank in Agra -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 11:48 am
Location
Advertisement

आगरा में सेप्टिक टैंक की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से 5 लोगों की मौत

khaskhabar.com : बुधवार, 17 मार्च 2021 11:56 AM (IST)
आगरा में सेप्टिक टैंक की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से 5 लोगों की मौत
आगरा । आगरा में सेप्टिक टैंक की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने के दौरान 5 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक ही परिवार के 4 लोग शामिल हैं। घटना आगरा के प्रतापपुरा गांव की है। आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह ने कहा, "पांचों एक सेप्टिक टैंक की खुदाई में शामिल थे जब मिट्टी खोदे गए तो यह धंस गई और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोगों को एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां। जहां उन्हें पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया।"

यह घटना मंगलवार शाम को हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

मृतकों की पहचान हरि मोहन (17) अनुराग (14) और अविनाश (16) के रूप में की गई है। तीनों भाई सुरेंद्र शर्मा के बेटे थे।

32 साल के उनके चाचा सोनू शर्मा लड़कों को बचाने के लिए गड्ढे में चले गए लेकिन इस प्रक्रिया में उनकी मौत हो गई। हादसे में पड़ोस में रहने वाले 20 साल के योगेश बघेल की भी मौत हो गई।

जिलाधिकारी ने कहा, "मुख्यमंत्री के निर्देश पर, पांचों मृतकों में से प्रत्येक के परिजन को 2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जा रहा है। सोनू शर्मा के परिवार को किसान दुर्घटना बीमा योजना के तहत 5 लाख रुपये मिलेंगे, क्योंकि उनके नाम पर जमीन है।"

सुरेंद्र शर्मा के घर में गड्ढा खोदा जा रहा था।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement