Advertisement
छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 5 की मौत

राजनांदगांव/रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें कार पुलिया से टकराने के बाद आग की लपटों में घिर गई। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की जलकर मौत हो गई। इस हादसे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुख व्यक्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार, खैरागढ़ के गोलबाजार निवासी कोचर परिवार के सदस्य बालोद से शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे। तभी ठेलकाडीह थानांतर्गत सिंगारपुर के करीब कार पुलिया से टकरा गई और उसके बाद कार में आग लग गई। इस कार में सुभाष कोचर, उनकी पत्नी और तीन बेटियां थी। सभी की इस हादसे में मौत हो गई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव के सिंगारपुर के पास कार दुर्घटना के कारण हुई लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतृप्त कोचर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
--आईएएनएस
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव के सिंगारपुर के पास कार दुर्घटना के कारण हुई लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतृप्त कोचर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
प्रमुख खबरें
Advertisement
Traffic
Features
