39 people killed in bridge collapse in Genoa,PM imposes emergency-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 9:34 pm
Location
Advertisement

जेनोआ में पुल ढहने से 39 लोगों की मौत, पीएम ने आपातकाल लगाया

khaskhabar.com : गुरुवार, 16 अगस्त 2018 4:52 PM (IST)
जेनोआ में पुल ढहने से 39 लोगों की मौत, पीएम ने आपातकाल लगाया
जेनोआ। इटली के जेनोआ में एक पुल के ढहने से 39 लोगों की मौत के बाद प्रधानमंत्री ज्यूसपे कॉन्टे ने बुधवार को 12 महीने के लिए आपातकाल की घोषणा कर दी है। साथ ही प्रधानमंत्री कॉन्टे ने जांच और बचाव कार्य के लिए 50 लाख यूरो भी आवंटन कर दी है। उन्होंने बताया कि उनका प्रशासन गिरे मोरांदी पुल के रखरखाव के लिए जिम्मेदार निजी कम्पनी ऑटोस्ट्रेड को मिली रियायत भी वापस लेगा।


उन्होंने बताया कि इस तरह की त्रासदियां मॉडर्न सोसायटी में अस्वीकार्य कर दिया है। इस हादसे में 13 लोग घायल हुए हैं। इटली के गृह मंत्री मात्तेओ साल्विनी ने बताया कि मरने वालों में आठ, 12 और 13 साल के बच्चे भी शामिल हैं। मंगलवार को उत्तरी बंदरगाह शहर में भारी बारिश के दौरान मोरांदी पुल का बड़ा हिस्सा ढह गया जिसकी वजह से करीब 35 कारें और कई ट्रक 45 मीटर यानी 150 फीट नीचे रेल की पटरियों पर गिर गए थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement